ऐप पर पढ़ें

देवघर : इनरव्हील क्लब की जिला 325 की मंडलाध्यक्ष डा. रागिनी रानी ने किया देवघर मे प्रोजेक्ट का निरीक्षण व उद्घाटन

विश्व शांति दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका साह की अगवाई...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : इनरव्हील क्लब की जिला 325 की मंडलाध्यक्ष  डा. रागिनी रानी ने किया देवघर मे प्रोजेक्ट का निरीक्षण व उद्घाटन
देवघर : इनरव्हील क्लब की जिला 325 की मंडलाध्यक्ष डा. रागिनी रानी ने किया देवघर मे प्रोजेक्ट का निरीक्षण व उद्घाटन
देवघर : विश्व शांति दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका साह की अगवाई में मुजफ्फरपुर से आई डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉक्टर रागिनी रानी के द्वारा सत्र 2023 -24 के तिमाही कार्य सत्र के दरमियां किए गए अनेकों प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया।सबसे पहले सेंट मैरी स्कूल में विश्व शांति दिवस मनाया गया ।इस दिवस पर विद्यालय की बच्चियों ने विश्व शांति दिवस की थीम पर पेंटिंग बनाया और सभी अपने बनाए हुए पेंटिंग को हाथ में लेकर खड़ी थी जिसका जिला अध्यक्ष ने निरीक्षण किया।सभी ने सफ़ेद बलून से स्वागत किया और शांति का संदेश दिया ।

उसके बाद इनर व्हील क्लब ऑफ़ देवघर द्वारा तीन बच्चियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया जो की पूर्व अध्यक्षा अंजू बैंकर तथा सदस्या रीता चौरसीया जी के सहयोग से हुआ तथा सेंट मैरी स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

इस कार्यक्रम के लिए सेंट मैरी स्कूल के प्राचार्य तथा शिक्षक शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।उसके पश्चात मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय में लगाए गए सेनेटरी नैपकिन इंसुलेटर एंड डिस्ट्रॉयर मशीन संयुक्त रूप से बाबाधाम क्लब के साथ मिलकर डोनेट किया गया।उसके पश्चात मंदिर मोड़ पर चापाकल के निकट बनाया गया गौ माता के लिए पानी के नाथ का उद्घाटन किया गया। चौथे नंबर पर कुष्ठ आश्रम में भजन या किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए बने चबूतरे का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराया गया था उसका उद्घाटन किया गया जिसने किरण सराफ़ जी ने भी सहयोग किया ।

जन्माष्टमी के अवसर पर कुष्ठ आश्रम में राधा कृष्ण मंदिर का रंग रोगन इनरव्हील क्लब देवघर द्वारा कराया गया था उसका भी निरीक्षण जिला अध्यक्ष ने किया और तारीफ की।उसके बाद आश्रम की महिलाओं तथा बच्चियों के लिए के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग के अंतर्गत जो सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसके लिए देवघर क्लब द्वारा सिलाई मशीन दान में दिया गया।इसी से सटे काली राखा तालाब जो कि कुष्ठ आश्रम से बिल्कुल निकट है मे मछली का जीरा डाला गया ताकि आश्रम के लोग अपने ही तालाब में डाली गई मछली का सेवन कर सके तथा अपनी जीविका भी चला सके ।

इनर। व्हील क्लब ऑफ़ देवघर द्वारा कुष्ठ आश्रम में अंजू बैंकर के सहयोग से अन्नपूर्णा का भी आयोजन किया गया जिसमे करने दो सौ लोगों न भोजन ग्रहण किया ।संध्या 6:00 बजे से डॉक्टर रागिनी रानी की अध्यक्षता में इनरव्हील क्लब के सभी पदाधिकारीगण की मीटिंग होटल क्लार्क इन मे सम्पन्न हुई जिसमें क्लब के सभी पदाधिकारीगण के प्रोजेक्ट फाइल का निरीक्षण किया गया तथा किए गए कार्य की समीक्षा कर अंक प्रदान किया गया

इसके पश्चात संध्या 7:00 बजे क्लब के सभी सदस्यों की जनरल मीटिंग हुई ।जिसका संचालन क्लब की सदस्या डॉ. चेतना भारती के द्वारा किया गया ।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई तथा छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ ।सभा की शुरुआत अध्यक्षा सारिका साह के स्वागत भाषण से की गई ।

एक छोटी बच्ची पृषा मुंद्रा द्वारा गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया ।उसके पश्चात एक महिला को जो डेयरी संचालक है उनको दूध के दो बड़े मिल्क कैन दूध संग्रहण के लिए उपाय स्वरूप दिया गया।क्लब में एक नई सदस्या डॉ. किरण पाठक भी जुड़ीं जो की ए एस कॉलेज की असिस्टेंट प्रो. हैं। क्लब की ओर से जिला अध्यक्ष का स्वागत और सम्मान किया गया तथा जिला अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारीगण तथा सदस्यों को समाज सेवा के लिए उद्बोधित तथा प्रेरित किया गया ।

इनरव्हील क्लब हमेशा से ही उन जगहों पर पहुंचकर मदद पहुंचाने की कोशिश करती है जहां पर अभी तक मदद नहीं पहुंची हो या मदद की जरूरत हो।कुष्ठ आश्रम कॉलोनी इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर द्वारा गोद ली गई है।इसके विकास और मदद के लिए इनरव्हील क्लब के पदाधिकारीगण सदैव प्रयासरत रहते हैं ।कार्यक्रम मे सी जी आर उषा सिन्हा ,इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका साह, पूर्व अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ,सचिव अर्चना भगत, उपाध्यक्ष अर्पणा सिन्हा, कोषाध्यक्ष सीमा मुंद्रा,आइ एस ओ ज्ञानी मिश्रा, सी जी आर रश्मि रंजन रंजन झा, मीडिया प्रभारी कंचन मूर्ति सहित क्लब की लगभग सभी सदस्या उपस्थित थी, साथ ही बाबा धाम क्लब की अध्यक्ष नूपुर बाजला, उपाध्यक्ष सोनी खेतान ,सेक्रेटरी निधि राज सहित अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित थी । इनर व्हील क्लब ऑफ बाबाधाम की उपाध्यक्ष सोनी खेतान तथा इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर की उपाध्यक्ष अर्पणा सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment