ऐप पर पढ़ें

बरही : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मकान व गोदाम में लगी भयंकर आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान

हजारीबाग इलाके के काफी पुराना व प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक दुकान बरही के तिलैया रोड में स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक ईश्वर गुप्ता के
WhatsApp Group Join Now
बरही : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मकान व गोदाम में लगी भयंकर आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान
कोबरा के जवानों, ग्रामीणों, बरही थाना के जवानों, दमकल कर्मियों की मदद से पाया गया आग पर काबू

हजारीबाग (बरही) : इलाके के काफी पुराना व प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक दुकान बरही में स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक ईश्वर गुप्ता के आवासीय भवन एवं उनके आवासीय भवन के गोदाम में भीषण आग लग गई। तिलैया रोड़ उज्जैना में स्थित उनके मकान एवं गोदाम में हुई इस भीषण अग्निकांड से उक्त व्यवसायी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट से हुई होगी। घटना गुरुवार के दोपहर करीब 2:00 बजे की है। देखते ही देखते आग की लपटों ने पुरा आवास और गोदाम को कब्जे में ले लिया। आसपास के ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो आग बुझाने में जुट गए लेकिन नाकामयाब रहे। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं दमकल कर्मियों को दिया गया। दो फायर ब्रिगेड वाहन एवं दो पानी टैंकर की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के लिए बरही के साथ-साथ हजारीबाग से भी फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी। एनएचएआई का भी पानी टैंकर मंगवाया गया। आग पर काबू पाने में 203 कोबरा वाहिनी के जवानों ने काफी सहयोग दिया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक एक लाखो से अधिक का नुकसान हो चुका था। आग लगी में कितना का नुकसान हुआ है, अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि व्यवसायी ईश्वर गुप्ता के गोदाम में रखा दर्जनों फ्रिज, टीवी, कूलर, पंखा, एसी, इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स पुर्जे सहित कई कीमती सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही उनके आवासीय भवन का फर्नीचर, बर्तन, कपड़े, घरेलू सामग्री व रुपए जेवरात आदि काफी भारी नुकसान हुआ है। इधर आग लगने की सूचना मिलते ही बरही थाना प्रभारी रोहित सिंह एवं कोबरा के जवानों ने दलबल के साथ पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में लग गए। इस दौरान थाना प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। आग बुझाने के लिए आसपास के ग्रामीण भी जुट गए। आग इतनी तेज थी कि उसे बुझाने बहुत मुश्किल हो रहा था। आग बुझाने के लिए बरही थाना के जवान, कोबरा के जवान, दमकल गाड़ियों एवं एनएचएआई के पानी टैंकर सभी अपने स्तर से प्रयास में लगे रहे। ज्ञात हो कि इस आवास में तीन भाई ईश्वर गुप्ता, शंकर गुप्ता, कृष्णा गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते है जो बरही तिलैया रोड में अपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक के नाम से अपनी दुकान चलाते हैं। बताया जा रहा है कि तिलैया रोड सड़क चौड़ीकरण के बाद इस आवास में गोदाम भी थी जिसमे करीब हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी रखे हुए थे जो जल कर राख हो गए। मौके पर बरही थाना प्रभारी रोहित सिंह, जिप सदस्य प्रीति कुमारी, गुरुदेव गुप्ता, मुखिया सिकंदर राणा एवं कोबरा के दर्जनों जवान एवं काफी संख्या ग्रामीण दमकल कर्मियों के साथ आग बुझाने में जुटे रहे।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment