ऐप पर पढ़ें

चौपारण : भारतीय सेना ने जारी किया अग्निवीर का फाइनल रिजल्ट, प्रखंड के दर्जनों युवाओं को मिली सफलता

जिसमें प्रखंड के पडरिया पंचायत के ग्राम इगुनियां के...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : भारतीय सेना ने जारी किया अग्निवीर का फाइनल रिजल्ट, प्रखंड के दर्जनों युवाओं को मिली सफलता हजारीबाग (चौपारण) : भारतीय सेना ने अग्निवीर की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें प्रखंड के दर्जनों युवाओं ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया.

जिसमें प्रखंड के पडरिया पंचायत के ग्राम इगुनियां के मनोज चंद्रवंशी सह आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र अरुण कुमार ,ग्राम बनऊ के निलेश कुमार सिंह पिता श्री श्रीकांत सिंह,यवनपुर पंचायत के ग्राम चक्रसार के रीतेश सिंह पिता रामकृत सिंह , ग्राम चक्रसार के ही पवन सिंह पिता मनोज सिंह, यवनपुर पंचायत के चौधरी मोहल्ला के मोहम्मद असजाद पिता मोहम्मद शाकिर, दादपुर पंचायत के ग्राम छतरपूरा के प्रभात सिंह पिता सुंदर सिंह, दैहर पंचायत के ग्राम सोहरा के अंकु सिंह पिता कर्मवीर सिंह, चौपारण पंचायत के ग्राम बजरंग टोला के जयराम यादव पिता छोटू यादव, पांडेयबारा पंचायत के ग्राम चपरीकला के मोहित कुमार सिंह पिता अजय सिंह, चैथी पंचायत के ग्राम चैथी के रौनक कुमार पिता अमरजीत सिंह ने अग्निवीर के फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया।

वहीं इनके सफलता पर विधायक उमाशंकर अकेला , पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव , कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष मंटू यादव, समाज सेवी प्रभात सिंह, संजय सिंह,मुखीया जानकी यादव,गंदौरी दांगी, रेखा देवी, पप्पू रजक , मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह,अभिमन्यु भगत , नागेंद्र कुशवाहा, समाजसेवी डब्लू अंसारी, मो सादाब हैदर समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment