ऐप पर पढ़ें

पाकुड़ : सार्वजनिक गणेश पूजा समिति पाकुड़ के द्वारा गणपति महोत्सव का भव्य शुभारंभ

सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ के द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ...
WhatsApp Group Join Now
पाकुड़ : सार्वजनिक गणेश पूजा समिति पाकुड़ के द्वारा गणपति महोत्सव का भव्य शुभारंभ
पाकुड़ : सार्वजनिक गणेश पूजा समिति पाकुड़ के द्वारा गणपति महोत्सव का भव्य शुभारंभ
पाकुड़ : सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ के द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आयोजित 25 वें गणपति महोत्सव का श्रीगणेश रेलवे मैदान पाकुड़ में किया गया।रेलवे मैदान में बाबा लंबोदर की विभिन्न रूपों की भव्य 25 प्रतिमाओं का निर्माण करवाया गया है तथा आकर्षक पंडाल स्वर्गद्वार एवं विद्युत सज्जा सहित पूरे स्टेशन परिसर व सड़क को भगवा झंडे से पाट दिया गया है गणेश चतुर्थी पर प्रातः 8:00 बजे पूजा के पुरोहित सजल चटर्जी एवं पार्थो राय के द्वारा ढाकी प्रभात दास,बुदन दास ढाक ढोल के साथ रेलवे कल पोखर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश भरकर कलश स्थापना पूजा पंडाल में किया गया तथा पूजा प्रारंभ हुआ पूजा में गणपति पूजा के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्तियों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। संध्या पर बाबा गणपति के दरबार में भजन संध्या का आयोजन किया गया।इस भजन संध्या में बिहार के जमालपुर से व्यास विजय चौधरी साहेबगंज के मुकेश मिश्रा,मोनी कुमार सिंह चंदन प्रसाद,शिवा मंडलएवं स्थानीय हनुमान मंदिर मंडली के कलाकारों ने अपने भजन कीर्तन से श्रद्धालुओं व दर्शकों का मन मोह लिया कीर्तन व भजन से चाहूओर वातावरण भक्तिमय हो गया श्रद्धालुओं भजन से मंत्रमुग्ध हो गए पूजा के प्रथम दिवस सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता गणपति का दर्शन किया सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के द्वारा महाप्रसाद खीर का वितरण श्रद्धालुओं के बीच हुआ महाप्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने भी अद्भुत शांति व संतोष का अनुभव किया गणपति महोत्सव के आयोजन में संस्थापक हिसाबी राय अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी सचिव,लाल्टू भौमिक, कोषाध्यक्ष तन्मय पोद्दार,अजीत मंडल सानू रजक, राहुल तिवारी मनीष सिंह बिट्टू राय, पुरूषोत्तम दुबे,विशाल साहा,रंजीत राम, संजय राय,बूबाई रजक,ओम प्रकाश नाथ निर्भय सिंह,अंशराज, अंकित शर्मा,नितिन मंडल इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment