ऐप पर पढ़ें

देवघर : विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक

चितरा कोलियरी के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक चितरा गिरजा खादान गेट...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक
देवघर : विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक
स्थानीय नीति के आधार पर लोगों को दें रोजगार-शशांक शेखर भोक्ता

देवघर : चितरा कोलियरी के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक चितरा गिरजा खादान गेट के समक्ष जेएमएम नेता सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के नेतृत्व में की गई।जिसमें कोयला मजदूर,कोयला व्यवसायी,ट्रक ओनर,स्थानीय बेरोजगार एवं सैकड़ो दिहाड़ी मजदूर शामिल हुए।बैठक के बाद मांगों को लेकर सभी संवर्ग के लोगों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हाॅल में महाप्रबंधक, एजेंट और सेल्स आफिसर के साथ वार्ता की गई।पूर्व विस अध्यक्ष श्री भोक्ता ने कहा कि कोयला प्रोडक्शन नहीं हो पाने के कारण रोज कोयला लोडिंग कर मजदूरी के सहारे जीवन यापन करने वाले गरीब,आदिवासी,दलित, अल्पसंख्यक,पिछड़ा वर्ग के लोग लौट जाते हैं। माइनिंग चालान में डेस्टीनेशन की समस्या, अत्यधिक लोडिंग,कोयला उठाव नहीं कर पाने पर इएमडी काट लेने जैसी समस्या थी।एक एक कर विस्तार से जीएम और एजेंट से चर्चा हुई। सारे समस्याओं का निदान करने का भरोसा जीएम द्वारा दिया गया है।साथ ही चितरा कोलियरी में तीन आउट सोर्सिंग कंपनी चल रही है जो फिलहाल मिट्टी हटाने का काम कर रही है।सबों में सरकार के स्थानीय नीति के अनुरूप 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की चर्चा की गयी है।पहले जिसका जमीन गया है और वे बेरोजगार हैं उसे काम पर रखे।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी झामुमो राम मोहन चौधरी,युवा मोर्चा के प्रशांत शेखर, झाकोमयु सचिव निर्मल मरांडी,जगरनाथ यादव, प्रकाश यादव,ललीत मिश्रा,सत्यनारायण राय, नवल राय,कृषणा सिंह,प्रदीप सिंह,युगल राय, राजेश राय,रवी सिंह,मदन सिंह,रवींद्र भोक्ता,मुन्ना कुमार,राजकुमार यादव,पंकज भोक्ता,बंकिमचन्द्र भोक्ता,रामदेव सिंह,रामु शर्मा, गोकुल महतो,अशोक भोक्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment