बड़कागांव:
केरेडारी से बुंडू-कोले तक 24 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद जयंत सिन्हा और विधायक अंबा प्रसाद ने फीता काटकर और विधिवत पूजा अर्चना कर किया. उक्त सड़क के निर्माण के साथ-साथ तीन पुल-पुलिया का भी शिलान्यास किया गया. इससे पहले सांसद व विधायक दोनों का ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े व फूल-मालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर सांसद श्री सिन्हा ने लोगों की समस्याएं सुनीं.
जिसके तहत सांसद मद से कराली काली मंदिर के पास 5 लाख रुपये की योजना के निर्माण की अनुशंसा की. उन्होंने कराली पंचायत के लोगों को पेयजल से संबंधित योजना बनाने का भी आश्वासन दिया. विधायक अंबा ने भी लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. आपको बता दें कि करीब 20 से 25 करोड़ रुपये की लागत वाली उक्त सड़क के निर्माण के साथ-साथ तीन पुल-पुलिया का भी शिलान्यास किया गया.
जिससे दो पंचायत बुंडू व पताल के गांव बुंडू, बटुका, खपिया, किरिगड़ा, कोले, पताल, हेंनदेगीर समेत दर्जनों गांव प्रखंड व जिला मुख्यालय से जुड़ सकेंगे. उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराया जा रहा है. जो ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के अंतर्गत कार्य किया जाएगा। जिसके लिए ठेकेदार मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज कार्य करेगा. जिसकी चौड़ाई 18 फीट रहेगी.
इस मौके पर सांसद जयंत सिन्हा, विधायक अम्बा प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि बड़कागांव विस् बालेश्वर कुमार, प्रतिनिधि बद्रीनारायन सिंह, राजू साव, दिलदार अंसारी, मीडिया प्रभारी मनोज सिंह, चंदन गुप्ता, सलामत अंसारी, राजेन्द्र प्रजापति, कर्मचारी साव, बैजनाथ तिवारी, नारायण तिवारी, उप मुखिया अमेरीका महतो, मुखिया अशोक राम, सुरेश भुइयां, अमित गुप्ता, कुलदीप तिवारी, बसंत यादव, जयराम साव, महेंद्र रजक, रविंद पांडेय, अर्जुन राम, कुँवर पांडेय, पंकज सिंह, बाल गोविंद सोनी, संवेदक सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।.