पलामू : झौ बाबा के प्रांगण में मनोज के बेटी पुत्री के जन्म दिवस के मौके पर क्रिकेट मैच व फलदार पौधा रोपण किया गया
मनातू (पलामू) : मनातू प्रखंड के झौ बाबा स्टेडियम के प्रांगण में मनोज कुमार यादव एस एस बी जवान कि पुत्री के जन्म दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आप पार्टी के ओंकारनाथ जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अरुण देव यादव, सम्मानित अतिथि अंतू सिंह 20 सूत्री अध्यक्ष उमेश प्रसाद 20 सूत्री उपाध्यक्ष सीना यादव,पांकी आप के प्रखंड अध्यक्ष लालू यादव मानातू आप के वीरेंद्र गुप्ता बिहार मझौली पंचायत के मुखिया उत्तम दीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कोठी बनाम गजवा क्रिकेट मैच का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर मैच को चालू किया। इस क्रिकेट मैच का कर्ताधर्ता निर्णायक रेंफ्री बैजू यादव एवं गुप्ता जी व संचालन करता संकेत यादव ने किया। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 14 ओवर का खेला गया जिसमें कोठी टीम 10 रनों से अपना जीत हासिल किया दोनों टीमों के बीच कप्तानों से रूबरू होकर मनोज यादव ने कहा कि मैं अपनी बच्ची के जन्म दिवस के मौके पर यह मैच कराने का लक्ष्य रखा था। जो आज सफल हुआ। मनोज यादव ने अपने सुपुत्री के जन्म दिवस के मौके पर संयुक्त रूप से पौधारोपण भी किया मौके पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि द्वारा संबोधन में कहा कि खेल खेलने से हमें शारीरिक मानसिक ऊर्जा भी मिलती है। मौके पे शिक्षक जितेंद्र गुप्ता अर्जुन सर, चौकीदार नरेश यादव, चित्रलेखन यादव, कृष्णा यादव, पिंटू यादव, अरबिंद यादव, मुकेश यादव बिकेश यादव, उपेंद्र यादव, मनातू के वन कर्मी उमेश यादव बिरु , मसूरिया, रंगिया अदौरिया कर्माही धूम खाड़ के ग्रामीण एवम दर्शक काफी संख्या बने इस क्रिकेट मैंच का साक्षी।