पलामू : मनातू प्रखंड क्षेत्र में ईद ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मनातू(पलामू) : मनातू प्रखंड क्षेत्र मे ईद ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनातू कुसडी घँघरी, रहैया, पदमा चक् बंसी सहित पूरे इलाके में खुशी खुशी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है पैगंबर हरजत मुहम्मद की जयंती को लेकर पूरे इलाके में जश्न का माहौल। पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्यासी मुमताज अहमद खा ने कार्यक्रम में हुए शामिल। ईद ए मिलाद उन नबी की दी मुबारकबाद।*ईद का अर्थ होता है उत्साह मानना और मिलाद का अर्थ होता है जन्म होना। ईद ए मिलाद के रूप में जानने वाला दिन, मिलाद उल नबी पैगंबर मोहम्मद साहब जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है! इस्लाम में बेहद महत्वपूर्ण यह दिन इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने 12 रबी उल अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। हालांकि मोहम्मद साहब का जन्मदिन एक खुशहाल अवसर है लेकिन मिलाद उल नबी शोक का भी दिन है। क्योंकि रबी उल अव्वल के 12वें दिन ही पैगंबर मोहम्मद साहब खुदा के पास वापस लौट गए थे! यह उत्सव मोहम्मद साहब के जीवन और उनकी शिक्षाओं की भी याद दिलाता है.! मुमताज खाँ ने अपने संबोधन कहा की आप सभी पांकी विधानसभा वासियों को 12 रबी उल अव्वल की दिली मुबारकबाद मौके पे जिला परिसद् प्रदीप चावला, नौडीहा मुखिया बंधु भुइयाँ उप मुखिया पति गुडू साव सहित सैकड़ों की आबादी की भीड़ थी।