ऐप पर पढ़ें

रामगढ़ पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक गांजा किया बरामद, तीन गिरफ्तार

भुरकुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए...
WhatsApp Group Join Now
रामगढ़ पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक गांजा किया बरामद, तीन गिरफ्तार
रामगढ़ : भुरकुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 115 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ बीरेंद्र चौधरी ने भुरकुंडा थाने में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि सुंदरनगर भुरकुंडा के गुलाब खरवार पिता ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार द्वारा गांजा की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस ने विक्की खरवार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत घर की तलाशी लेने का नोटिस दिया.

इसके बाद जांच के दौरान पटेलनगर निवासी ब्रजेश खरवार और रंजीत यादव, पिता राजदेव राय के घर से कुल 115 किलो गांजा बरामद किया गया. इस बीच जांच के दौरान पटेलनगर निवासी राजकुमार यादव पिता भगवान राय को भी हिरासत में लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गांजा के अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में भुरकुंडा ओपी प्रभारी मयंक प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक अक्षय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पूरन सिंह व सशस्त्र बल जवान शामिल थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment