ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : तिसरी-कोदाईबांक मुख्य मार्ग पर देवनजोत मोड़ के पास दो बाइक की टक्कर, दो युवक घायल

तिसरी-कोदाईबांक मुख्य मार्ग पर देवनजोत मोड़ के पास मंगलवार की सुबह दो...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : तिसरी-कोदाईबांक मुख्य मार्ग पर देवनजोत मोड़ के पास दो बाइक की टक्कर, दो युवक घायल
तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी-कोदाईबांक मुख्य मार्ग पर देवनजोत मोड़ के पास मंगलवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो लोग तिसरी से कोदाईबांक की ओर जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार होकर कोदाईबांक से तिसरी की ओर आ रहे थे. दीवानजोत मोड़ के पास दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार तिसरी तालाब निवासी पवन कुमार के हाथ व पैर में चोट आयी, जबकि पंदनाटांड़ निवासी एक युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया. हादसे के बाद दूसरी बाइक पर सवार युवक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल पवन कुमार को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. जैनेन्द्र व डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने उनका इलाज किया.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment