ऐप पर पढ़ें

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में डकैती, 8 से 10 राउंड फायरिंग

सीआईसी सेक्शन बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के बरवाडीह-छिपादोहर रेलवे स्टेशन के बीच...
WhatsApp Group Join Now
पलामू : संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में डकैती, 8 से 10 राउंड फायरिंग Jharkhand : सीआईसी सेक्शन बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के बरवाडीह-छिपादोहर रेलवे स्टेशन के बीच संबलपुर से जम्मू तवी जा रही संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में लातेहार और बरवाडीह स्टेशन के बीच डकैती हुई. डकैतों ने यात्रियों के साथ भी जमकर मारपीट की और लाखों रुपये लूट लिये. घटना देर रात 12 से 1 बजे के बीच की है. सभी डकैत लातेहार स्टेशन से सवार हुए थे. डकैतों की संख्या 7 से 8 बतायी जा रही है. ट्रेन करीब 11 बजे लातेहार से खुली. ट्रेन खुलने के बाद डकैतों ने लूटपाट शुरू कर दी. एस9 बोगी में बैठी महिला यात्रियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. डकैती के दौरान डकैतों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग भी की. लूटपाट के बाद डकैत बरवाडीह स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर उतर गये. ट्रेन जब डालटनगंज स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. ट्रेन डालटनगंज स्टेशन पर 3 घंटे तक रुकी रही.

डकैतों ने विश्व हिंदू परिषद के लातेहार जिले के मंत्री चंदवा निवासी विकास मित्तल से 17 हजार रुपये लूट लिये और यात्रियों के साथ मारपीट भी की.

पलामू : संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में डकैती, 8 से 10 राउंड फायरिंग

सभी घायल यात्रियों का इलाज डालटनगंज स्टेशन पर किया गया. डालटनगंज में ट्रेन रोके जाने से कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं. इस संबंध में यात्रियों के बयान ले लिए गए हैं और मामला दर्ज किया जा रहा है. इस लूट की घटना के बाद यात्रियों में डर का माहौल है और गुस्सा भी देखा जा रहा है. आपको बता दें कि लंबे समय बाद सीआईसी सेक्शन पर ट्रेन डकैती की घटना सामने आई है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment