देवघर : सनातन फाउंडेशन ने मानसी के ईलाज के लिए दिया 20 हज़ार का आर्थिक सहयोगसमीर सभी के विषम परिस्थिति में खड़े रहते हैं,आज जरूरत है उनके लिए-विजय प्रताप
देवघर : बाबा नगरी में कुछ ऐसे भी समाज सेवी हैं जिनके कानों तक सिर्फ विषय वस्तु पहुंचने भर की देरी होती है और उनकी ओर से पहल शुरू हो जाता है।लिवर की समस्या से जूझ रही मानसी की मदद के लिए शहर के जाने-माने संस्था सनातन फाउंडेशन ने भी आगे आकर मासूम के ईलाज के लिए 20 हज़ार रुपए का आर्थिक मदद किया है।बताते चलें कि सारवां प्रखंड अंतर्गत जीरोलिया गांव के रहने वाले रक्तवीर समीर मिश्रा की 5 वर्षीय पुत्री मानसी के लिवर में जौंडिस एवं अन्य परेशानी होने के कारण उसका इलाज दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में चल रहा है।सनातन फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन ने कहा कि मानसी के पिता समीर मिश्रा हमेशा रक्तदान के क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए खड़ा रहते हैं,और आज दुर्भाग्यबस उनकी पुत्री ही गंभीर बीमारी से परेशान है।इसलिए हम सबों को समीर के साथ खड़ा रहना है।मानसी के इलाज में काफी खर्च आ रहा है जिसे देखते हुए शहर के कई दानवीरों ने सहयोग किया।इसी क्रम में सनातन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा भी रुपए ₹20000 का सहयोग राशि मानसी के पिता समीर मिश्रा को दिया गया एवं महादेव से बेटी मानसी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई।