हंटरगंज(चतरा) : थाना क्षेत्र के लेंजवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में वज्रपात हो जाने से एक छात्र की मौत हो गई।हालांकि घटना स्कूल के समय बाद बताई गई।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि विद्यालय के ग्राउंड में शाम को कई बच्चे खेल रहे थें। इसी दौरान बिना पानी बूंद के वज्रपात हो गया,जिसमें संजय यादव का पुत्र अमरेश कुमार (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि एक अन्य छात्र भी घायल हो गया। हालांकि उसकी स्थिति कुछ देर के बाद ठीक हो गई। घटना के बाद छात्र को परिजनो ने हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।