इटखोरी(चतरा) : राज्य सरकार भद्रकाली मंदिर को राष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने टूरिज्म स्थलों की विकास के लिए खाका तैयार कर लिया है। यह बात शुक्रवार को मां भद्रकाली मंदिर आए पीसीसीएफ डॉक्टर संजय श्रीवास्तव ने मां की पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में कहा इससे पूर्व पीसीसीएफ डॉक्टर संजय श्रीवास्तव आरसीसीएफ सतीश चंद्र राय समिति वन पदाधिकारी ने मां भद्रकाली की पूजा पाठ की उन्होंने आगे कहा कि द्वितीय दो महापूर्व राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टूरिज्म एवं वन विभाग के साथ एक बैठक हुई थी,जिसमें भद्रकाली मंदिर का कायाकल्प को लेकर बनाए गए वीडियो को दिखाया गया था।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास परिषद की अगुवाई में पर्यटन एवं वन विभाग के द्वारा मां भद्रकाली मंदिर का विकास कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास पार्षद से जुड़े धार्मिक स्थलों का विकास पूरे झारखंड में उसे स्तर पर होगा। मां भद्रकाली मंदिर के बारे में उन्होंने कहा कि मां का मंदिर आने से मन में काफी सुकून मिला है।यहां के रख रखाव तथा मां का श्रृंगार रूप देखकर एंजीभूत हुए पूरे शरीर में एक अलग तरह की मां का दर्शन करने पर ऊर्जा संचालित हुआ है।इससे पूर्व शामिल इन पदाधिकारी ने मंदिर परिसर के सभी धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर माथा टेके।माथा टेकर राज की खुशहाली और समृद्धि के लिए मन्नत मांगे इसके बाद मंदिर प्रांगण स्थित संग्रहालय में रखें पौराणिक अवशेषों धरोहरों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। अंत में मां भद्रकाली न्यास समिति के सचिव अमित कुमार सिंह,कोसा अध्यक्ष विजय चौरसिया, सदस्य अनिल कुमार सिंह,बाल गोविंद राम आदि ने पीसीसीएफ डॉ संजय श्रीवास्तव और आरसीसीएफ सतीश चंद्र राय को मां भद्रकाली का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।मौके पर सीएफ सरोज भाई पटेल, डीएफओ सब्बा आलम अंसारी, समेत छात्र एवं हजारीबाग वन विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे।