ऐप पर पढ़ें

चौपारण : सहायक अध्यापकों का दो घंटे में समाप्त हुआ आमरण अनशन, जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया शिक्षा पदाधिकारी

तीसरी बार रद्द हुआ सहायक अध्यापकों का प्रतिनियोजन, जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया शिक्षा पदाधिकारी
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : तीसरी बार रद्द हुआ सहायक अध्यापकों का प्रतिनियोजन, जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया शिक्षा पदाधिकारी
फोटो : चौपारण में आमरण अनशन पर बैठे सहायक अध्यापकों का जुस पिलाकर अनशन तुडवाते शिक्षा अधिकारी

दो घंटे में समाप्त हुआ आमरण अनशन, बीईईओ व सांसद प्रतिनिधि ने तुडवाया अनशन

चौपारण, हजारीबाग : बीते एक पखवारे से दो सहायक अध्यापकों के प्रतिनियोजन के मामले का पटाक्षेप हो गया है। शिक्षा विभाग ने तीसरी बार सहायक अध्यापक दिनेश यादव व शिवकुमार यादव के प्रतिनियोजन को रद्द कर दिया। इसके बाद शिक्षक संघ ने भी आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी। हालांकि एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोरचा के घोषित आमरण अनशन को लेकर दोनों शिक्षकों ने लगभग दो घंटे तक आमरण अनशन किया। इनके समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे, जिलाध्यक्ष चंदन मेहता सहित जिला व आसपास के प्रखंडों के साथ स्थानीय से सहायक अध्यापक जुटे थे। शिक्षा विभाग के बैकफुट पर आने से शिक्षकों ने भी आंदोलन स्थगित कर दिया। बकायदा बीईईओ राकेश सिंह व यादव आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे तथा प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश लिखा पत्र दोनों शिक्षकों को सौंपा तथा जुस पिलाकर अनशन तुडवाया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि शिक्षा के विकास में सहायक अध्यापकों का बडा योगदान है। हमलोगों को विभाग अपमानित नहीं करें। विभाग कोशिश करें,अब चिट्ठी निरस्त नहीं हो। संगठन हित और न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। राजनीति से प्रेरित होकर निर्णय नहीं ले। जिलाध्यक्ष चंदन मेहता ने कहा कि राजनीति के शिकार सहायक अध्यापकों को नहीं बनायें। शिक्षा और शिक्षकों के हित में संगठन काम करता है।अधिकारी नियम का पालन करें, शोषण नहीं करें।

चौपारण : तीसरी बार रद्द हुआ सहायक अध्यापकों का प्रतिनियोजन, जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया शिक्षा पदाधिकारी

यदि शिक्षक गलती करते हैं तो एक मौका दें, उसके बाद कार्रवाई करें। लेकिन राजनीति से प्रेरित होकर किसी के बहकावे में आकर गलत निर्णय नहीं लें। अखिल झारखंड शिक्षक संघ के प्रदेश नेता जनार्दन वर्मा ने कहा कि शिक्षकों को तनाव मुक्त रखें तभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगा। सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साहु व राजेन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि सांसद जयंत सिन्हा शिक्षा और शिक्षकों का चिंतन करते हैं। सभी दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साहु व राजेन्द्र चंद्रवंशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, अजाप्टा के प्रदेश नेता जनार्दन वर्मा, अध्यक्ष रामोतार प्रजापति, जग्गू यादव, अशोक यादव, बसंत साहू, राकेश सिंह, बच्चु राणा, सुधीर कौशल, अर्जुन रविदास समेत बडी संख्या में पारा शिक्षक मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment