ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात कर समस्याओं पर की चर्चा

पूर्वी विधानसभा अंतर्गत बिरसानगर, बारीडीह,रामाधीन बगान, एग्रीको आदि क्षेत्रों...
WhatsApp Group Join Now
जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात कर समस्याओं पर की चर्चा
जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा अंतर्गत बिरसानगर, बारीडीह,रामाधीन बगान, एग्रीको आदि क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान विधायक सरयू राय ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से भेंट की। इस दौरान पूजा को लेकर सभी काफी उत्साहित दिखे।

क्षेत्र का विधायक होने के नाते उन्हें पूजा के दौरान हो रही कठिनाइयों का समाधान कराने एवं समस्याओं को दूर कराने को लेकर उनसे काफी अपेक्षा है और जिसे उन्होंने खुले मन से व्यक्त भी किया। जिसपर उन्होंने पूजा समितियां को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूजा निर्विघ्न सम्पन्न कराने में उनका हर संभव सहयोग रहेगा। वहीं आगामी 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर शहर में आयोजित रक्तदान समारोह के बाद वे अपने विधानसभा क्षेत्र की पूजा समितियों से एक एक कर संपर्क करेंगे और पूजा आयोजन में अपनी भूमिका निर्धारित करेंगे। उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन के सामने रखेंगे और समाधान सुनिश्चित कराएंगे। शनिवार भ्रमण के दौरान कतिपय उत्साही युवक मिले और जो इस वर्ष से अपनी पूजा शुरू करना चाहते है। एग्रीको क्षेत्र में कतिपय श्रद्धालु मिले। जिन्होंने बताया कि पहले से वे एक मैदान में पूजा करते आ रहे हैं। मगर कोरोना के बाद से पूजा स्थगित थी। जिसे इस वर्ष से आरम्भ करना चाहते है। ऐसे लोगों को उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अपने इरादे की सूचना स्थानीय थाना के साथ साथ जिला प्रशासन को दें और कार्यक्रम की तैयारी शुरू करें। उनके विधानसभा क्षेत्र में जो भी पूजा करना चाहे, पंडाल लगाना चाहें, उसकी पूजा संपन्न करायी जाएगी। इसको लेकर वे जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में रहेंगे और उन तक क्षेत्र की जनता की भावना पहुंचाएंगे। दुर्गा पूजा के लिए उनके विधानसभा कार्यालय एवं मंडल कार्यालयों में एक विशेष कोषांग स्थापित होगा और जो क्षेत्रवार पूजा समितियों से संपर्क सक्रिय संपर्क रखेगा। पूजा के समय कानून व्यवस्था सुचारू रहे, इसका हर संभव उपाय प्रशासन की मदद से किया जाएगा। पूजा समितियों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थानों, क्लबों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जाएगा। इस बारे में आगामी 26 सितंबर को एक बैठक की जाएगी।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment