देवघर : स्पेशल कैंप को लेकर मतदान स्थल का किया गया निरीक्षणदेवघर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिले में चल रहे स्पेशल कैंप को लेकर मतदान स्थल पर निरीक्षण किया। इस दौरान बूथ संख्या 154, 155 156, 157, 160, 158, 159 का निरीक्षण चल रहे कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि चुनाव की महत्ता को देखते हुए तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के क्रम में त्रुटि रहित एवं समावेशी मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से घर-घर सत्यापन का कार्य 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच सभी बीएलओ द्वारा संपादित किया गया है। इस दौरान उपायुक्त ने मतदाता सूची के एक पन्ने में उपलब्ध 30 मतदाताओं के प्रविष्टियों की जांच की गई। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने युवा मतदाताओं से बातचीत करते हुए ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की जानकारी के अलावा निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने एवं फॉर्म भरने की जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही उपायुक्त ने युवा मतदाताओं को दूसरों को भी मतदान और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु जागरूक करने की बात कही।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अनिल कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।