ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की दूसरी बैठक प्रदीप जैन की अध्यक्षता में हुई संपन्न

बाजारों में लॉटरी ड्रा का कूपन उपलब्ध हो गया है :– दीप नारायण निषाद
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग : बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की दूसरी बैठक प्रदीप जैन की अध्यक्षता में हुई संपन्न
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दरिद्र नारायण सेवा का होगा आयोजन ...
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण होगा :–प्रमोद यादव
बाजारों में लॉटरी ड्रा का कूपन उपलब्ध हो गया है :– दीप नारायण निषाद ....

हजारीबाग : मां दुर्गे की पावन पर्व दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी भव्य रूप से चल रही है, इसी तैयारी के बीच बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा मल्लाह टोली स्थित धर्मशाला प्रांगण में प्रदीप जैन की अध्यक्षता में दूसरी बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत मां दुर्गे की जयकारों के साथ किया गया। उपस्थित समस्त लोगों ने जय माता दी का जयकारा लगाया। बैठक में पूजा को ऐतिहासिक रूप से बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। वही बताया गया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा। साथ ही बैठक में बताया गया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें करीब 500 से भी अधिक असहाय, गरीब एवं रिक्शा चालकों के बीच कंबल एवं वस्त्र का वितरण किया जाएगा साथ ही सभी को खिचड़ी महाभोग का प्रसाद खिलाया जाएगा।

लॉटरी ड्रा का कूपन बाजारों में उपलब्ध हो गया है। लॉटरी ड्रा में प्रथम पुरस्कार स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार 49 इंच की एलइडी टीवी, तृतीय पुरस्कार इनवर्टर, चतुर्थ पुरस्कार फ्रिज, पंचम पुरस्कार वाशिंग मशीन, छठा पुरस्कार साइकिल, वही 20 लोगों को सांत्वना पुरस्कार मे मिक्सर प्रदान किया जाएगा।

मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा साथ ही कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पंडाल के समीप दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि बाजारों में लॉटरी ड्रा का कूपन उपलब्ध हो गया है। श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह है कि आप सभी लॉटरी ड्रा का कूपन अवश्य ले। ड्रॉ की तिथि 27 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। ड्रॉ पूजा पंडाल के समीप किया जाएगा।

मोके पर :– अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, दिलीप जायसवाल, शिवदीप सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप जैन,बाल गोविंद निषाद, गुड्डन सोनकर, रविंद्र गुप्ता, निशिकांत सिन्हा, प्रकाश सिंह, पवन रावत खण्डेलवाल, बैजनाथ गुप्ता, मोहन गुप्ता, राजेश सिन्हा, दिलीप सोनी, किशोर सोनी, रितेश खण्डेलवाल, संजय यादव, लक्ष्मण निषाद, अमन कुमार, सतीश गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रेम निषाद सहित कई लोग मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment