
Chatra (इटखोरी) : सावन पूर्णिमा के मौके पर भद्रकाली मंदिर परिसर में हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पुजा अर्चना करने के पश्चात शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया । इस दौरान श्रधालुओं ने पंचमुखी हनुमान जी मंदिर कौठेश्वर नाथ मंदिर राम जानकी शनिदेव मन्दिर मंदिर छोटा हनुमान जी मंदिर सुफल नाथ मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पुजा अर्चना किया । सावन पुर्णिमा के मौके पर रात से ही श्रधालुओं का जत्था आना शुरू हो गया था । श्रधालुओं का जत्था गिद्धौर चतरा पितिज पत्थलगड्डा चौपारण थाना क्षेत्र के चौपारण दैहर बेढना मयुरहंड परोरिया बेला करमा बमनडीहा समेत अन्य स्थानों से पैदल चलकर माँ भद्रकाली मंदिर परिसर पहुंच कर रात्री भर भजन कृतन के बाद अहले शुबह मुहाने नदी छठ घाट में स्नान कर माता का पुजा अर्चना किया । पुजा अर्चना के बाद श्रधालुओं ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगने वाले मेले का लुफ्त उठाया । इसके अलावे बिहार बंगाल से भी श्रधालुओं ने माता के मंदिर पहुच कर पुजा अर्चना कर अन्न व द्रव का दान किया । भीड़ ज्यादा होने के कारण मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मंदिर की वीधी व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्रधालुओं को कतारबद्ध करवा कर मंदिर में प्रवेश करवाया । काफी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी विनोद कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने पूर्व निर्धारित निर्णय के अनुसार बड़े वाहन तथा दोपहिया वाहन को वन पोखर के समिप ही पार्किंग करवाया तथा थाना प्रभारी थाना प्रभारी के दिशा निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने पुरे मंदिर परिसर घुम घुम कर जायजा लेते रहे । मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से मंदिर मंदिर विकास के लिए श्रधालुओं से चंदा इकट्ठा करने में सदस्य समेत अन्य ने लगे थे ।
सावन पूर्णिमा के मौके पर मेले का भी किया गया आयोजन
भद्रकाली मंदिर परिसर मैं सावन पूर्णिमा के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया । माता भद्रकाली में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के पश्चात मेला का भी लुफ्त उठाया । इस मौके पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भद्रकाली परिसर में सावन पूर्णिमा के मौके पर मेले का आयोजन किया गया। इसके विधि व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य लगे हुए थे ।