ऐप पर पढ़ें

धनबाद ब्रेकिंग: गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती करने पहुंची पुलिस, इलाका सील, भारी संख्या में पुलिस तैनात

पुलिस शुक्रवार को गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर स्थित घर पर...
WhatsApp Group Join Now
धनबाद ब्रेकिंग: गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती करने पहुंची पुलिस, इलाका सील, भारी संख्या में पुलिस तैनात

धनबाद ब्रेकिंग : पुलिस शुक्रवार को गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर स्थित घर पर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची. इस दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात रही. इलाके को सील कर दिया गया.

कोर्ट के आदेश पर बैंकमोड़ पुलिस ने भगोड़े गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ गोपी खान के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार, 01 सितंबर को बैंक मोड़ थाना प्रभारी रंजन पांडे और सीओ प्रशांत कुमार टीम के साथ जेसीबी लेकर वासेपुर के कमर मखदुमी रोड स्थित प्रिंस खान के घर पहुंचे. दो थानों की पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. जानकारी मिल रही है घर से जितनी भी सामनें मिल रही है सभी घर से बाहर निकले जा रहे है यहां तक कि खिड़की-दरवाजे भी तोड़कर निकाले जा रहे हैं.

आपको बता दें कि गैंगस्टर प्रिंस खान लगातार व्यवसायियों और डॉक्टरों को रंगदारी के लिए धमकी दे रहा था. उसके गुर्गे फायरिंग कर दहशत फैला रहे थे. वे पर्चे फेंककर रंगदारी मांग रहे थे.

धनबाद पुलिस ने दूसरी बार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर को जब्त करने की कार्रवाई की है. आपको बता दें कि प्रिंस खान पिछले दो साल से फरार है. आरोप है कि वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे भारत छोड़कर चला गया है. वह यूएई में छिपा हुआ है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment