रांची: माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में रांची पुलिस ने तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम बब्लू, पिंटू और प्रवीण कुमार हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक स्वचालित पिस्तौल, दो गोलियां, पांच मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है. बता दें कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में रांची पुलिस पहले ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस हत्याकांड से इलाके के स्थानीय लोगों में गुस्सा था. इसलिए हत्याकांड के बाद रांची बंद भी आह्वान किया गया था और तोड़फोड़ की घटना की गई थी.