ऐप पर पढ़ें

झारखंड : हज़ारीबाग़ के चरही घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहन दुर्घटना में चार की मौत, तीन गंभीर

हज़ारीबाग़ के चरही घाटी में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, घाटी में चल रही एक कार...
WhatsApp Group Join Now
हज़ारीबाग़ के चरही घाटी में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, घाटी में चल रही एक कार
हज़ारीबाग़ के चरही घाटी में डिवाइडर से टकराकर स्कॉर्पियो पलट गई. वाहन पलटने में हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग बिहार से मां छिन्नमस्तिका की पूजा करने आये थे.

हज़ारीबाग़ (चरही) : हज़ारीबाग़ के चरही घाटी में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, घाटी में चल रही एक कार (स्कॉर्पियो) डिवाइडर से टकराकर पलट गई. स्कॉर्पियो में सात लोग सवार थे. हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों मृतक बिहार के रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह में चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास हुई. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर- BR 06-PE-7091 है. सभी लोग बिहार से रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे थे. चरही घाटी यूपी मोड़ के पास तेज गति से आ रही कार (स्कॉर्पियो) का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर तोड़ विपरीत दिशा में पलट गयी. घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. वहीं, स्कॉर्पियो में बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद हाइड्रा और किरान की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया. तीनों घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, मृतकों को भी पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया. समाचार लिखे जाने तक मृतकों व घायलों का नाम पता नहीं चला था.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment