ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को आज दिया गया प्रशिक्षण

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर...
WhatsApp Group Join Now
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को आज दिया गया प्रशिक्षण
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को आज दिया गया प्रशिक्षण...

देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर आज का जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन सदर अस्पताल के सभागार में सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंह , अपर मुख्य चिकित्सा पर पदाधिकारी डॉक्टर सी के शाही, जिला समाज कल्याण प्राधिकारी रुनु मिश्रा ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 20 सितंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा एवं इसका माप अप राउंड (छूटे हुए बच्चों का )29 सितंबर 2023 को किया जाएगा ।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 1 साल से 19 साल तक के 774363 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया जाएगा। साथ ही यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास के द्वारा किया जाना है। वही 20 सितंबर 2023 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को कृमि नियंत्रण की दवाई स्कूलों एवं आंगनबाड़ी के माध्यम से निशुल्क दी जाएगी। इसके अलावे 01 से 05 साल के बच्चों को यह दवाई आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी। 6 से 19 साल के बच्चों (किशोर किशोरियों) को यह दवाई स्कूल में खिलाई जाएगी। गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह दवाई आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाई जाएगी। बच्चों को कृमि नियंत्रण के महत्वपूर्ण फायदे होते हैं। इसमें खून की कमी से सुधार, बेहतर पोषण स्तर स्कूल और आंगनवाड़ी में उपस्थिति तथा सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद करता है। भविष्य में कार्य क्षमता में बढ़ोतरी करती है। वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ मिलता है।इसके अलावे सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंह के द्वारा बताया गया कि कृमि से बचने के लिए नाखून साफ और छोटे रखना चाहिए, हमेशा साफ पानी पीना चाहिए, खाना को ढक कर रखना चाहिए, साफ पानी से फल और सब्जियों को धोने चाहिए ,अपने हाथ साबुन से धोएं विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद आसपास सफाई रखना चाहिए ,नंगे पांव न रहे हमेशा जूते चप्पल पहनना चाहिए खुले में शौच नहीं करना चाहिए ,हमेशा शौचालय का प्रयोग करें।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष शेखर, जिला डाटा प्रबंधक मुकेश कुमार जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार प्राधिकारी , डी सी सेल उषा किरण,लेडिज सुपरवाइजर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, राज्य प्रशिक्षक दल शहरी बी टी टी, एविडेंस एक्शन के देवाशीष दास,उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment