उपायुक्त ने पुनासी विस्थापित समन्वय समिति की बैठक में विस्थापित परिवारों के समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश..
देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में पुनासी जलाशय योजना हेतु गठित विस्थापित समन्वय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पुनासी योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए विस्थापित परिवार को आ रही समस्याओं से अवगत हुए। साथ हीं विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए किए गए कार्यों एवं किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।इसके अलावे समीक्षा के क्रम में विशाल सागर ने पुनासी परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा के अलावा शेष बचे लोगों को नई पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जो भी विस्थापितों की जायज माँग है, उसे संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण ससमय कराया जाय। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किस नीति के तहत कितने लोगों को लाभ मिलना है या अब तक कितनो को किस नीति के तहत लाभ मिला है उसे सत्यापित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर दीपांकर चौधरी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, जिला पुनर्वास पदाधिकारी सुप्रिया भगत, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता पुनासी जलाशय, डैम डिवीज़न, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, देवघर जितेन्द्र कुमार यादव, अंचलाधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, पुनासी समन्वय समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।