धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित प्रसिद्ध न्यू खालसा होटल में सुबह करीब 8:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने होटल के मुख्य गेट पर दो बम विस्फोट किये.
संभावना है कि अपराधियों ने होटल मालिक को डराने और रंगदारी मांगने के उद्देश्य से बम विस्फोट किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी अमर कुमार पांडे और पुलिस इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना की जानकारी ली. इस संबंध में सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.