ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : बाल गणेश पुजा समिति द्वारा धूमधाम से मनायी जायेगी गणेश चर्तुथी, समिति का हुआ गठन

शहर के श्री बाल गणेश पुजा समिति सिंचाई कॉलोनी दीपूगढ़ा कनहरी हिल रोड...
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग : बाल गणेश पुजा समिति द्वारा धूमधाम से मनायी जायेगी गणेश चर्तुथी, समिति का हुआ गठन हजारीबाग : शहर के श्री बाल गणेश पुजा समिति सिंचाई कॉलोनी दीपूगढ़ा कनहरी हिल रोड हजारीबाग में हर साल की तरह इस साल भी गणेश चर्तुथी धूमधाम से मनाया जायेगा. समिति के अध्यक्ष करण मेहता ने इस बात की जानकारी दी. करण मेहता ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है. समिति का अध्यक्ष करण मेहता, उपअध्यक्ष रोहित मेहता, सचिव रवि यादव, उपसचिव सौरव कुमार, कार्यकर्ता मनीष मेहता, बबलू मेहता सदस्य विशाल कुमार, गोलू मेहता, हिमांशु कुमार, बादल कुमार, रोहित को चुना गया है. इसके अलावा सहयोगी समस्त कॉलोनी वासियों को शामिल किया गया व बाल गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने सभी को गणेश चतुर्थी 19/09/23 के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment