उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी नये नक्सली गिरोह बनाकर चल रही विकास योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में दो टीम गठित कर बरैनी चौक और तिलैया चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी बीच बरैनी चौक पर नवादा की ओर से दो मोटरसाइकिल सवार आते दिखे. रोककर जांच करने पर उनके पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इस दौरान उनके पास से दोनों मोटरसाइकिल, 3 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन, 2 नक्सली पर्चे समेत 4060 रुपये नकद बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपियों ने बरामद हथियार व गोली के संबंध में कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया. गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.