कई किसानों के खेत जलमग्न, निचले इलाकों में पानी भर गया।
धनवार(गिरिडीह) : बारिश के कारण एक अक्टूबर को राजधनवार का नौलखा डैम टूट गया। बांध का पानी निचले इलाकों में फैल गया है. इससे लगी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बांध का पानी रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया है. मालूम हो कि यह बांध धनवार प्रखंड के लोगों के लिए वरदान के समान था. इस बांध के कारण क्षेत्र का भूमिगत जल स्तर बरकरार रहता था।