ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : राजधनवार का नौलखा डैम पूरी तरह से ध्वस्त

बारिश के कारण एक अक्टूबर को राजधनवार का नौलखा...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : राजधनवार का नौलखा डैम पूरी तरह से ध्वस्त
कई किसानों के खेत जलमग्न, निचले इलाकों में पानी भर गया।
धनवार(गिरिडीह) : बारिश के कारण एक अक्टूबर को राजधनवार का नौलखा डैम टूट गया। बांध का पानी निचले इलाकों में फैल गया है. इससे लगी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बांध का पानी रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया है. मालूम हो कि यह बांध धनवार प्रखंड के लोगों के लिए वरदान के समान था. इस बांध के कारण क्षेत्र का भूमिगत जल स्तर बरकरार रहता था।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment