बासुकीनाथ के प्राचीन दुर्गा मंदिर को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है।चारों तरफ लोग माता की भक्ति में लीन दिखाई पड़ रहे हैं।बासुकीनाथ, जरमुंडी, नवाडीह ,तालझारी हरिपुर,राय किनारी एवम नोनीहाट के दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित किया गया है।आमजनों में माता दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर भक्तिमय उत्साह देखा जा रहा है। नोनीहाट के बंगाली टोला में स्थित दुर्गा मंदिर में वैष्णव पद्धति से मां दुर्गा की पूजा अर्चना होती है।संपूर्ण जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में चारों तरफ मां दुर्गा भक्ति में डूबे हुए एवं मां दुर्गा के प्रति आस्था विश्वास भक्ति की लहर नजर आ रही है।महाष्टमी को लेकर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास कर रात्रि में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर रात्रि जागरण भी किया।मां दुर्गा के सुहावने,मनभावन एवम अति पावन भक्ति गीतों से वातावरण में मां दुर्गा की भक्ति की लहरें हिलोरे ले रही है।