देवघर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का किया गया आयोजन...
देवघर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के अंतर्गत घर-घर मतदाताओं के सर्वेक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलेगा। एक जनवरी 2024 तक जो युवा 18 साल पूरा करने वाले हैं, उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल करने की पहल की जा रही है। इस बीच 18 साल पूरा कर चुके युवा वोटरों का भी नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। 28, 29 अक्टूबर और 4, 5 नवंबर को सभी मतदान बूथ पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि 28 नवंबर को आदिम जनजातियों के लिए, 29 नवंबर को बेघर लोगों के लिए, 30 नवंबर को 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए, 2 दिसंबर को थर्ड जेंडर और ट्रांसजेंडर के लिए और 3 दिसंबर को दिव्यांगजनों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमे आप सभी का सहयोग जिला प्रशासन को आपेक्षित हैं। आगे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत् दिनांक 27/10/2023 को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन का कार्यक्रम निर्धारित है। ऐसे में फेसबुक, ट्विटर आदि पर 1 घंटे का हैश टैग अभियान 27 को सुबह 11:00 से 12:00 बजे के बीच बजे विभिन्न Social Media Platform पर विशेष हैश टैग अभियान #ProudOfMyBLO संचालित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रणाली में हमारे बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके कार्य को समुचित सम्मान देने व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए कल 27 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे से 12:00 बजे के बीच 1 घंटे तक सोशल मीडिया पर हैश टैग अभियान का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में उक्त अवधि के दौरान अपने मतदान केन्द्र पर जाकर वहां उपस्थित बी०एल०ओ० के साथ Selfie / Photo लेकर अपने सभी Social Media Handles पर #ProudOfMyBLO के साथ Post कर उनका उत्साहवर्धन करने की बात कही। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि 27 अक्तूबर 2023 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम विलोपन एवं त्रुटि में सुधार के लिए दिनांक 27 अक्तूबर से 09 दिसंबर 23 तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने के लिए तिथि निर्धारित है। प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निष्पादन के लिए दिनांक 26.दिसंबर 2023 की अन्तिम तिथि निर्धारित है। वही दिनांक 05 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि देवघर जिला अंतर्गत शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने के कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि सभी मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके।इस दौरान उपरोक्त के अलावा डीआरडीए निर्देशक परमेश्वर मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।