ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : भगहर में शराब माफिया मोटरसाइकिल चोरी के बाद अब चोरी के ट्रैक्टर का करने लगे इस्तेमाल

चौपारण प्रखंड के भगहर भंडार में दर्जनों शराब की भट्ठियां चल रही हैं, जो अवैध जंगल...
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग : भगहर में शराब माफिया मोटरसाइकिल चोरी के बाद अब चोरी के ट्रैक्टर का करने लगे इस्तेमाल
फोटो : अवैध लकड़ी लदा चोरी हुआ ट्रैक्टर
हजारीबाग : चौपारण प्रखंड के भगहर भंडार में दर्जनों शराब की भट्ठियां चल रही हैं, जो अवैध जंगल की लकड़ी से शराब बनाती हैं. ऐसी भूमिगत अवैध शराब बनाने और बेचने के लिए सुरक्षित स्थान हैं। चौपारण वन विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जलाऊ लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि ट्रैक्टर जलाऊ लकड़ी लदी चोरी का है, जिसे वन विभाग द्वारा जब्त कर रेंज कार्यालय लाया गया है. चौपारण में जो भी मोटरसाइकिलें चोरी होती हैं, उनका उपयोग अवैध शराब बेचने में किया जाता है, क्योंकि पकड़े जाने पर शराब माफियाओं को अपनी पहचान छिपाने में मदद मिलती है और इस प्रकार वह बच जाता है। गुप्त सूचना मिली कि भगहर में चल रहे अवैध देशी शराब भट्टियों में लकड़ी सप्लाई करने के लिए दो-तीन ट्रैक्टर जंगल में घुसे हैं. सूचना के आधार पर प्रभारी वनपाल राहुल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर भगहर के लोहारा जंगल में घात लगाकर छापेमारी की गयी और बिना नंबर के एक ट्रैक्टर को छापेमारी टीम ने जब्त कर लिया. वनकर्मियों की संख्या कम होने के कारण दूसरे वाहनों को जब्त नहीं किया जा सका. काफी मशक्कत के बाद जब्त ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय लाया गया, क्योंकि भगहर से चौपारण की ओर जाने वाली सड़क काफी जर्जर है. जब्त ट्रैक्टर भगहर निवासी जीतू यादव का बताया जाता है. प्रभारी वनपाल राहुल कुमार ने बताया कि अवैध लकड़ी लदे अन्य ट्रैक्टरों को भी जब्त कर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. इस छापेमारी दल में वनरक्षी पंकज कुमार, अजीत कुमार गंझू, सिकंदर नायक, गृहरक्षक उमेश कुमार व सुखदेव यादव समेत अन्य दैनिक कर्मी शामिल थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment