ऐप पर पढ़ें

रांची : झारखंडी समाज को दिग्भ्रमित न करें आजसू सुप्रीमो : विजय शंकर नायक

झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय...
WhatsApp Group Join Now
रांची : झारखंडी समाज को दिग्भ्रमित न करें आजसू सुप्रीमो : विजय शंकर नायक
रांची : झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने आजसू के महाधिवेशन में खतियान आधारित नियोजन एवं स्थानीय नीति के संदर्भ में सुदेश कुमार महतो द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो राज्य निर्माण के बाद वर्ष 2000 से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ सत्ता में शामिल होते रहे हैं। 15 वर्षों तक सत्ता में बने रहे, तब खतियान आधारित नीति और नियोजन नीति की चर्चा नहीं की। उल्टे रघुवर दास के कार्यकाल में बनाए गए 1985 की स्थानीय नीति पर उस समय के कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान सांसद गिरिडीह, चंद्र प्रकाश चौधरी ने आजसू की ओर से समर्थन देते हुए हस्ताक्षर कर 1985 के स्थानीय नीति पर सहमति जताई। रघुवर सरकार के कार्यकाल में जब स्थानीय नीति बनी थी, उस दिन गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी लड्डू बंटवा रहे थे।

श्री नायक ने कहा कि अब जबकि सत्ता से आजसू बाहर है, तो अब झारखंडी जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए एक खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति की बात कर रही है और झारखंडी जनमानस को दिग्भ्रमित कर रही है । एक तरफ आजसुपा 1985 वाले स्थानीय नीति की नियोजन नीति की समर्थन करती है और उस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करती है और दूसरी ओर महाधिवेशन में खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की बात करती है, जिससे स्पष्ट होता है कि आजसुपा दोरंगी राजनीति कर रही है।जहां खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की बात करनी थी। कैबिनेट में उस जगह वह 1985 की स्थानीय नीति की समर्थन करती है और जहां 1985 स्थानीय नियोजन नीति का विरोध करना था।वहां पर खतियान आधारित स्थानीय नीति की बात करती है।ऐसे दोरंगी नीति वाले नेताओं से झारखंडी समाज को सतर्क रहने की आवश्यकता है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment