जामताड़ा : जामताड़ा के काला झरिया करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने हमला किया है. अपराधियों ने देसी पिस्तौल से डरा-धमका कर पंप कर्मी का मोबाइल फोन और नकदी लूट ली और भाग गये. अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे अपराधी हेलमेट पहनकर अपना चेहरा छिपा रहे हैं. कैसे उन्होंने पंप पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों को डराया और फिर मोबाइल फोन और नकदी लेकर भाग गए.