ऐप पर पढ़ें

जामताड़ा में पेट्रोल पंप पर हमला कर हथियारबंद अपराधी नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार

जामताड़ा के काला झरिया करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने हमला...
WhatsApp Group Join Now
जामताड़ा में पेट्रोल पंप पर हमला कर हथियारबंद अपराधी नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार
जामताड़ा : जामताड़ा के काला झरिया करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने हमला किया है. अपराधियों ने देसी पिस्तौल से डरा-धमका कर पंप कर्मी का मोबाइल फोन और नकदी लूट ली और भाग गये. अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे अपराधी हेलमेट पहनकर अपना चेहरा छिपा रहे हैं. कैसे उन्होंने पंप पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों को डराया और फिर मोबाइल फोन और नकदी लेकर भाग गए.

पुलिस ने क्या कहा?

लूट की इस घटना के संबंध में करमाटांड़ थाना प्रभारी बिरजू कुमार ने बताया कि काला झरिया पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने करीब 40 से 50 हजार रुपये लूट लिये हैं. इसकी अभी भी जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment