ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : बरही जेल के पास से बुलंद अख्तर समेत तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार, पांच किलो अफीम बरामद

जिले की बरही थाना पुलिस ने बरही जेल के पास चकराटांड़ के पास से तीन अफीम तस्करों...
WhatsApp Group Join Now
बरही जेल के पास से बुलंद अख्तर समेत तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार, पांच किलो अफीम बरामद
हजारीबाग : जिले की बरही थाना पुलिस ने बरही जेल के पास चकुरा टांड़ के पास से तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. ब्रेजा कार (जेएच 01डी 3907) पर सवार तस्कर के पास से पांच किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के चतरा लाइन मुहल्ला निवासी बुलन्द अख्तर (उम्र 44) पिता-स्व अबिद हुसैन, लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश प्रसाद (उम्र 52 वर्ष) पिता-स्व रामचन्द्र साव एवं हज़ारीबाग़ जिला बरही थाना क्षेत्र स्थित कोयली निवासी मो जमील (उम्र 27 वर्ष), पिता- मो समीम का नाम शामिल है.

आरोपियों के पास से 5 किलो अफीम, ब्रेजा गाड़ी (JH 01D 3907) और अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही थाना क्षेत्र के बरही जेल के पास चकुरा टांड़ में अफीम कारोबारी अफीम बेचने की फिराक में थे. सूचना के आधार पर बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान जेल के पास चकराटांड के पास एक ब्रेजा गाड़ी खड़ी थी जिसमें गाड़ी के अंदर कुछ लोग बैठे हुए थे.

जैसे ही छापेमारी टीम गाड़ी के पास पहुंची, गाड़ी में बैठे लोग गेट खोलकर इधर-उधर भागने लगे. भागने के दौरान बुलंद अख्तर, मुकेश प्रसाद और मोहम्मद जमील नामक तीन आरोपियों को छापेमारी टीम ने पीछा कर पकड़ लिया. ब्रेजा गाड़ी की तलाशी के दौरान बोनट के अंदर छिपाकर रखे गए एक-एक किलो के प्लास्टिक बैग में रखी 5 किलो अफीम बरामद की गई. इस संदर्भ में बरही थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment