बड़कागांव (हजारीबाग) : प्रखंड अंतर्गत तलसवार-टिकरीटांड देवी मंडप पूजापाट में पानी कि समस्या को लेकर जैसे ही बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद को जानकारी हुई,वैसे तुरंत विधायक अम्बा प्रसाद बोरिंग करवाई।
बताते चलें कि तलसवार-टिकरीटांड देवी मंडप में नवरात्र पूजा तथा दूसरे पूजा में पानी कि समस्या होती थी, लेकिन अब बोरिंग होने से तलसवार टिकरीटांड के श्रद्धालु को पानी कि समस्या नहीं होगी। बोरिंग होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगो में ख़ुशी कि लहर है तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक अम्बा प्रसाद को धन्यवाद तथा आभार जताया।
धन्यवाद देने वाले में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वरनाथ चौबे, नरेश साव, देवनारायण साव, संजय साव,सोना साव,तलसवार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो,उपमुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र साव,शंकर राणा,भुली साव, रंजीत कुमार,फुनू साव,मोहन साव,प्रभु साव,सोहर साव,जितन साव, के अलावे दर्जनों लोगों ने आभार जताया।