दो दशक के बाद विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. विराट कोहली की 95 रनों की शानदार पारी।
धर्मशाला: वनडे आईसीसी (ICC) क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने लगातार 5वीं जीत दर्ज की. विराट कोहली की 95 रन की शानदार पारी की बदौलत भारत (IND) ने न्यूजीलैंड (NZ) को 4 विकेट से हरा दिया. रविवार को खेले गए मैच में धर्मशाला (Dharamshala) स्टेडियम में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का इतिहास भी रचा गया. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया.