गिद्धौर (चतरा) : पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग अभियान का नेतृत्व गिद्धौर थाना प्रभारी गुलाम सरवर कर रहे थे।
वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों दोपहिया व चार पहिए वाहनों की गहनता से जांच की गई। इस दौरान चार पहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही चलने का निर्देश दिया।साथ ही सभी दो पहिया व चार पहिये वाहनों की जरूरी कागजात का भी गहनता से जांच किया गया। जबकि बगैर हेलमेट चल रहे दो पहिया वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई और आइंदा बिना हेलमेट नहीं चलने का निर्देश दिया गया।मौके पर पुलिस बल के कई जवान उपस्थित थे।