ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : अवैध कोयला लदे 5 ट्रकों को पकड़ चालक व खलासी समेत 10 को भेजा जेल

जिले की निमियाघाट पुलिस व जिला खनन विभाग द्वारा शनिवार की अहले सुबह थाना...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : अवैध कोयला लदे 5 ट्रकों को पकड़ चालक व खलासी समेत 10 को भेजा जेल
गिरिडीह : जिले की निमियाघाट पुलिस व जिला खनन विभाग द्वारा शनिवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र में एनएच 19 पर संयुक्त अभियान चला कर अवैध कोयला लोड पांच ट्रको को पकड़ा गया। मामले में टीम ने मौके से दस लोगों को गिरफ्तार किया।इस संबंध में डीएमओ के लिखित आवेदन पर ट्रक के चालक,खलासी,मालिक सहित तस्करी में संलिप्त कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने मौके से हिरासत में लिये गये 5 चालक और पांच खलासी को रविवार को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न लाइन होटलों और पेट्रोल पम्पों पर खड़ी कोयला ट्रकों की जांच अभियान चलाया था।इस दौरान टीम ने बीआर 21जीए 9270, बीआर 26जीए 4983,युपी 61 एटी 1091,बीआर 04 जीए 5156 और यूपी 50सीटी 1760 नंबर की ट्रक को पकड़ा।चालको द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजों की जांच में उनके फर्जी पाये जाने के बाद सभी ट्रकों को जब्त कर मामला दर्ज किया गया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment