ऐप पर पढ़ें

चौपारण : रामपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में चोरी, चोरों के हौसले बुलंद

थाने को लिखित सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : रामपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में चोरी, चोरों के हौसले बुलंद
चौपारण (हजारीबाग) : चौपारण प्रखंड के रामपुर पंचायत ग्राम भगवानपुर के प्राथमिक विद्यालय में चोरी. चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. घरों में छिटपुट चोरियां तो कर ही रहे थे, अब शिक्षा के मंदिर को भी निशाना बनाने से संकोच नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात चोर सभी मोटर के तार और पाइप समेत अन्य समान काटकर वहां से ले उड़े. जो भी बच्चे पढ़ने आते हैं उन्हें पानी पीने या बच्चों के लिए दोपहर का खाना बनाने में काफी परेशानी हो रही है. विद्यालय के प्राचार्य ने चौपारण थाना में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. थाने को लिखित सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. और न ही प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का जांच किया गया जिससे चोरों का आतंक बढ़ गया है. कार्रवाई होनी चाहिए ताकि जो भी शामिल हो उसे सजा मिल सके. ऐसा शर्मनाक समाज स्कूलों को कैसे आगे बढ़ा सकता है? ये हाल है हमारे देश का जहां बच्चों का पीने का पानी भी सुरक्षित नहीं है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment