
चौपारण बिहार के सीमा वर्ती इलाके के साथ भगहर, घरसरी एवम लोहरा में बिहार-झारखंड के टीम ने संयुक्त अभियान चला कर 20 अवैध शराब भट्ठी को किया गया नष्ट
चौपारण (हजारीबाग) : झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार को महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. चौपारण वन विभाग और दोनों जगहों के उत्पाद विभाग समेत अन्य टीमों को शामिल कर व्यापक छापेमारी की गयी.
अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि महुआ शराब भट्टियों तक पहुंचने और नष्ट करने में भगहर के जन प्रतिनिधियों का सराहनीय सहयोग रहा है. जिनके सहयोग से बिहार-झारखंड की टीम ने प्रखंड के भगहर पंचायत के ग्राम भगहर, घरसारी, लोहरा सहित बिहार के कई इलाकों में संयुक्त अभियान चलाकर 20 अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया.
मौके पर वनपाल राहुल कुमार, युवा वनरक्षी पंकज कुमार, उमेश कुमार, किशोर कुमार यादव, सुखदेव यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
