ऐप पर पढ़ें

रांची : सीएमपीडीआई के कर्मियों ने कांके बांध घाट की सफाई की

स्वच्छता ही सेवा के तहत रविवार को सीएमपीडीआई ने घाटों की सफाई और भारत...
WhatsApp Group Join Now
रांची : सीएमपीडीआई के कर्मियों ने कांके बांध घाट की सफाई की
रांची : स्वच्छता ही सेवा के तहत रविवार को सीएमपीडीआई ने घाटों की सफाई और भारत को कचड़ा मुक्त बनाने के लिए कांके बांध घाट, रांची में श्रमदान का आयोजन किया। मनोज कुमार, सीएमडी, सीएमपीडीआई, शंकर नागाचारी, डी(टी/ईएस), अजय कुमार, डी (टी/पी एंड डी.), सतीश झा, डी (टी/आरडी&टी), सुमित कुमार सिन्हा, सीवीओ, सीएमपीडीआई,महाप्रबंधक/विभागाध्यक्षएवं अन्य कर्मियों सहित कुल 300 व्यक्तियों ने श्रमदान में भाग लिया।

सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन भागीदारी बनाने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने के लिए 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा मनाई जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन में गति प्रदान करना, स्वच्छता को हर किसी के व्यवसाय के रूप में और स्वच्छ भारत दिवस (2 अक्टूबर) की प्रस्तावना के रूप में सुदृढ़ करना है।

सीएमपीडीआई ने छह अलग-अलग राज्यों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में स्थित अपने सभी क्षेत्रीय संस्थानों में आठ स्थानों पर श्रमदान का आयोजन किया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment