ऐप पर पढ़ें

चैपारण : शहीदों के सम्मान में उमड़ेगा जन सैलाब, प्रतिमा स्मारक स्थल पर विराजमान

शहीदों के सम्मान में विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला...
WhatsApp Group Join Now
चैपारण : शहीदों के सम्मान में उमड़ेगा जन सैलाब, प्रतिमा स्मारक स्थल पर विराजमान
चैपारण (हजारीबाग) : शहीदों के सम्मान में विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला के चैपारण आवास में उमड़ेगा जन सैलाब! उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह और प्रखंड कार्यालय विधायक प्रतिनिधि नवीन यादव ने कहा। उन्होंने विधायक श्री अकेला के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि एक विधायक का काम आम जनों की समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र में विकास करने की जिम्मेवारी होती है। उसमें विधायक श्री अकेला खरा उतर रहे हैं वहीं विकास की भी लंबी लकीर खींच कर क्षेत्र में लोकप्रिय हो रहे हैं। अपने जिम्मेवारी को बखुबी निर्वहन करते हुए विधायक श्री अकेला में भारत माता के वीर सपूतों और देश् भक्ति की भावना रग-रग में समाया हुआ है। समारोह की तैयारी जोरों पर है। दोनों का प्रतिमा स्मारक स्थल पर विराजमान कर दिया गया है। प्रतिमा अनावरण समारोह में लगभग दस हजार लोग शामिल होगें।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment