बदलाव संकल्प सभा का आयोजन हज़ारीबाग जिले के सबसे बड़े प्रखंड चौपारण में जेबीकेएसएस के बैनर तले किया जा रहा है। जिसमें 50 हज़ार की संख्या में आम - अवाम शामिल होंगे। सभा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
हज़ारीबाग के चौपारण में 30 सालों के इतिहास में पहली बार भारी संख्या में झारखंडियों का जनसैलाब देखने को मिलेगा साथ ही बरही विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक इतिहास में अब तक की यह सबसे बड़ी सभा होगी।
महासभा में इंकलाब की आवाज बुलंद होगी एवं झारखंडी युवा हज़ारीबाग से झारखंड में बदलाव का इतिहास लिखेंगे।
यह सभा झारखंडी मुद्दों स्थानियता, नियोजन नीति, पुनर्वास नीति, विस्थापन नीति, नौकरियों में झारखंडियों को प्राथमिकता एवं स्थानीय स्तर पर नेतृत्व के कौशल को कैसे निखारा जाए आदि बिंदुओं पर केंद्रित होगी। इसके अलावा झारखंडी जन समस्याओं पर वक्ता अपनी राय रखेंगे।
भारी संख्या में शामिल होकर झारखंडी, एकता का परिचय दें: भुनेश्वर यादव
चौपारण सभा को लेकर भुनेश्वर यादव ने कहा कि चौपारण की सभा में बरही विधानसभा के 64 पंचायत सहित पूरे झारखंड से भारी संख्या में लोग आ रहे हैं। यह सभा जन - जन का सभा है। हर एक झारखंडी मिलकर चौपारण के इस सभा को सफल बनाएं। हम सब मिलकर माटी से अपना नेतृत्वकर्ता तैयार करेंगे।