ऐप पर पढ़ें

बलियापुर : डीएवी पब्लिक स्कूल ने स्वच्छता अभियान चलाया

स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारत में चलाया...
WhatsApp Group Join Now
बलियापुर : डीएवी पब्लिक स्कूल ने स्वच्छता अभियान चलाया
बलियापुर : स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारत में चलाया जा रहा हैं,जिसके तहत रविवार को 154 बटालियन के.रि.पु.बल., प्रधानखंटा, डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी एवं रेलवे कर्मचारी प्रधानखंता द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानखंता रेलवे स्टेशन में तथा बलियापुर पहाड़पुर शिव मंदिर प्रांगण में स्थानीय मुखिया दिलीप महतो के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सिंदरी के विधायक की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी मुख्य रूप से भाग लिए।

मौके पर 154 बटालियन के. रि. पु. बल के कमांडेंट अचूतानन्द जी, दूतीय कमांडेंट डीएस भाटी, उप कमांडेंट विनीता कुमारी एवं कैम्प के सभी जवान, डीएवी पब्लिक स्कूल के सभी छात्र छात्राएं स्कूल के शिक्षकगण, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतलाल प्रमाणिक ग्रामीण जिला के महामंत्री निताई रजवार, विनय मुखर्जी, विद्युत चक्रवर्ती, दीपक गोप एवं आस पास के ग्रामीण भी इस अभियान में हिस्सा लिया।वहीं पहाड़पुर शिव मंदिर सफाई अभियान में मौके पर भिखराजपुर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो, संतलाल प्रमाणिक, निताय रजवार, मंजू देवी, अरुण महतो, मुक्तेशर महतो, विकास महतो, हरी महतो,तापस दास, निमाई रजवार, साधु गोप, निरोध गोप, श्रीराम गोप, मदन महतो दर्जनों ग्रामीण इस अभियान में हिस्सा लिया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment