ऐप पर पढ़ें

सिंदरी : हर्ल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय का तबादला

हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी, खाद कारखाने के प्रोजेक्ट हेड सीनियर...
WhatsApp Group Join Now
सिंदरी : हर्ल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय का तबादला
सिंदरी : हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी, खाद कारखाने के प्रोजेक्ट हेड सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय का तबादला हर्ल गोरखपुर कर दिया गया है। ताबदले की पुष्टि हर्ल प्रबंधन की ओर से की गई है। फिलहाल उनके स्थान पर हर्ल सिंदरी के उत्पादन वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक को प्रोजेक्ट हेड बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार हर्ल गोरखपुर के प्रभारी की सेवानिवृत्ति के कारण उनका पद रिक्त था। ज्ञात हो कि हर्ल सिंदरी का प्लांट शुरू कराने में दिप्तेन राय का अहम योगदान रहा है। इनके कार्यकाल में हर्ल सिंदरी में यूरिया और अमोनिया का उत्पादन शुरू हुआ था। इसके साथ ही कारखाना का व्यवसाय शुरू हुआ था। इनके कार्यकाल में ही पानी टंकी में रोहड़ाबांध में हर्ल हेल्थ सेंटर सहित कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment