ऐप पर पढ़ें

धनबाद : सांसद ने किया पूजा पंडालों का परिभ्रमण

महाष्टमी के दिन धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने सिंदरी नगर के विभिन्न पूजा...
WhatsApp Group Join Now
धनबाद : सांसद ने किया पूजा पंडालों का परिभ्रमण
सिंदरी (धनबाद) : महाष्टमी के दिन धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने सिंदरी नगर के विभिन्न पूजा पंडालो में मां दुर्गा का दर्शन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।सांसद ने डोमगढ़ में एनएसी मंदिर और शिवमन्दिर में मां का दर्शन किया। उसके बाद रोड़ाबांध में पूजा पंडाल गए और वहां भी दर्शन किए। शहरपुरा में एसीसी, एस के4, रंगामाटी में जय माता दी मंदिर गए और वहां पर माता का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।

पूजा पंडाल में मां के दर्शन के बाद सांसद ने भाजपा नेता लक्की सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन किए औऱ आपस मे कार्यकर्ताओं के साथ घण्टो बातचीत भी किए औऱ दुर्गापूजा की हार्दिक बधाइयां भी दी। सांसद के साथ पूजा पंडाल भ्रमण में सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक,भाजपा नेता लक्की सिंह, राकेश तिवारी, ब्रजेश सिंह, सुमन चौधरी, इंद्रमोहन सिंह, संजय महतो, रामजी सिंह, राघव तिवारी, अणिमा सिंह, कुमार राजेश, रमेश साव,पशुपति महतो शामिल थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment