छतरपुर (पलामू) : छतरपुर नगर पंचयात स्थित माँ भवानी संघ लोहराही में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन व मां दुर्गा के सातवें स्वरुप मां कालरात्रि की विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद मां का पट खुला। पट खुलने से पहले ही पूजा पंडाल में मां के दर्शन को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। दुर्गा मंदिर में पूजा समिति की ओर से शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। मंदिर में दुर्गा पूजा का विधिवत उद्घाटन पूजा समिति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों एवं कमिटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा को चुनरी ओढाकर किया। जैसे ही मां का पट खुला पूरा पंडाल दुर्गा मईया के जयकारे से गूंज उठा। पूजा एवं आरती में मां के भक्त पहुंचे हुए थे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां की पूजा-अर्चना हुई।दुर्गा पूजा कमिटी के कार्यकर्ता मेला में सुरक्षात्मक सक्रियता बढ़ाई –मां की महिमा का स्मरण कर श्रद्धालु मन्नते मांगते दिखे। दुर्गा पूजा कमिटी के कार्यकर्ताओं ने मेला में भीड़-भाड़ के चलते अपनी सुरक्षात्मक सक्रियता मुस्तैदी से बढ़ा दी है। प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति की सतत निगरानी में लगे हुए हैं, ताकि दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द से संपन्न हो सके। साथ ही महाअष्टमी के दिन माँ भवानी संघ लोहराही में समयानुसार दीप प्रज्ज्वलित सम्पन्न हुआ।और संघ के सदस्यों ने अपने कर्तव्य को निर्वाहन करते रहे।
मां के पूजा से सुख एवं शांति की अनुभूति होती है –दुर्गा मां के सातवें स्वरूप की चर्चा करते हुए संघ के सदस्यों ने बताया कि मां कालरात्रि के ध्यान से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कठिनाइयों से जूझने की क्षमता प्राप्त होती है। सुख एवं शांति की अनुभूति होती है। मां सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं।पूजा समिति के सक्रिय सदस्यों ने कहा कि आज नवरात्रि का सातवां दिन है। आज का दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। मां की पूजा-आराधना कर भक्तों को सुख-शांति औऱ सौभाग्य की प्राप्ति होती है। नवरात्रि में आज का दिन भक्तों के लिए बेहद ही खास होता है। सप्तमी तिथि को देशभर के पूजा पंडालों के पट खुल जाते हैं और मां अपने भक्तों को दर्शन देती हैं। इसी वजह से आज के दिन का सभी को इंतजार रहता है। मां शक्ति की आराधना से अच्छे कर्मों की शक्ति मिलती है।
