ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नकली शराब और महुआ शराब बरामद

गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. अवैध शराब कारोबार के खिलाफ...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नकली शराब और महुआ शराब बरामद
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को बड़े पैमाने पर महुआ शराब समेत ब्रांडेड नकली शराब जब्त की गयी. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छछनदो एवं धनवार में अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया तथा महुआ शराब जब्त किया गया. राजधनवार अस्पताल रोड में भारी मात्रा में नकली महुआ शराब बनायी जा रही थी. शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को पुलिस ने नष्ट कर दिया। एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई की गयी. इस दौरान पैकेट, रैपर, ढक्कन, स्टीकर व अन्य सामग्री बरामद की गयी है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा व अन्य इलाकों में महुआ शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नकली शराब बनाने वाले संचालक कौन थे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है

गिरिडीह : उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नकली शराब और महुआ शराब बरामद


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment