चौपारण (हजारीबाग) : हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा के अवसर पर रामपुर में आयोजित होने वाला रामपुर सर्किल प्रीमियर लीग आज रविवार से शुरू होगा. दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले सर्किल क्रिकेट मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य अतिथि के रूप में बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड से कई मुखिया व समिति सदस्य सहित कई राजनीतिक व सामाजिक लोग मौजूद रहेंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष विनय सिंह, सचिव बलभद्र राम, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष शंकर पंडित, आरसीपीएल प्रबंधक अशोक राणा, आयोजक प्रबंधक शशिकांत शर्मा, मीडिया प्रभारी रणवीर चौधरी, कार्यक्रम प्रबंधक राजेश चंद्रवंशी, स्वागतकर्ता कबींद्र शर्मा, चिकित्सा प्रभारी मनोज पाठक व अंपायर सरयू राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सक्रिय सदस्य धर्मवीर कुमार, विवेक कुमार, मनोज प्रसाद, देवनंदन शर्मा, रंजन कुमार, नागेंद्र राणा, दीपक प्रसाद, सोनू कुमार महती भूमिका निभाएंगे। आयोजकों ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने अपना पंजीकरण कराया है. टीमों को चार-चार के समूह में बांटा गया है. बताया गया कि इस बार आयोजन भव्य एवं आकर्षक होगा. प्रत्येक मैच का सीधा प्रसारण आरसीपीएल के फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर किया जाएगा।