इसी क्रम में रविवार को परिसदन कक्ष में हजारीबाग के लिए वरीय प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए राहुल कुमार पुरवार,(भा.प्र.से) सचिव उच्च शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा विभाग एवं प्रिया दूबे(भा.पु.से) अपर पुलिस महानिदेश,(प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण) की अध्यक्षता में डीआईजी नरेंद्र सिंह,उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के साथ जिला की प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई।
मौके पर उन्होंने पर्व व त्यौहार के दौरान सुरक्षा, साफ सफाई, स्वच्छता, बिजली-पानी, यातायात व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली एवं कई अहम बिंदुओ पर चर्चा हुई।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ साथ उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखने के निर्देश दिए। दुर्गापूजा के दौरान संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरते। विशेष कर पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी की व्यवस्था को मुस्तैद रखने को कहा।